Blogger pe blog banane ke bad isko operate kaise kare uski puri janakari hindi me

Hello Dosto !!
 जब हम blogger पे new Blog तो आसानीसे बना लेते है  पर उसको कैसे use करे वो हम आसानी से नहीं समज सकते तो इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम Blogeer पे blog बनाने के बाद इसको ऑपरेट कैसे करे इसके बारे में आप को बताने वाले है.
  तो दोस्तों मैने मेरी अगली post में बताया था की blogger पे Free में blog कैसे बनाते है जो अभी तक आपने blog नहीं बनाया है और आप Blogger पे Free me blog banana chahate hai to yaha click karake पहेले  blog बना लीजिए .

* Read This : Mobile से Online पैसे कैसे कमाये 

  जिसने भी blog बनाया है और उसको चलाना / ऑपरेट करना नहीं आता है तो इस post को last तक ध्यान से पढ़े . blog ऑपरेट करने के लिये आपको निचे दी गयी इंफोर्मेशन होनी बहुत जरुरी हैं.

Blogger Blog ko operate kaise kare


  सबसे पहेले आपको Blogger पे लोग इन होना है अब आप अपने blog पे आ चुके होगे यहाँ से आपको Dashbord पे जाना है जब आप dashbord पे जायेगे तो आपको निचे दिये गए फोटो की तरह दिखाई देगा.


blog kaise operate kare
blogger blog ko operate kaise kare full information in hindi-Jay Veer blog

   इस फोटो में आप देख शकते है की जहा मैने ऐरो लगाया है वहा आपके blog का name दिखाई देगा 
(जो आपके पास जितने भी blog है वो सभी यहाँ दिखाई देगा.)

1) View Blog :  यहाँ पे click करने से आपका blog ओपन hoga.
2) Posts : इस पे Click करने से आप अपनी new  post लिख  सकते हो और इसे देख भी सकते हो, जहा पे तिन  opation आते है जिसमे 

* Read This : Blog Pe New Post Kaise Likhate hai
  • All  इसमें आपको आपकी सभी post दिखाई देगी.
  • Draft में आपकी ये post दिखाये गी जो आपने Publish नहीं की है पर सिर्फ save ही की है .
  • Publish में आपने जो post publish की है वो ही दिखेगी.
3) Stats पे आपके blog की ट्राफिक की जानकारी होत है .
4) comments में आपकी comments की settings होगी जहासे आप comments की settings आपकी मरजिसे कर सकते हो.
5) Earnings यहाँ पे  Adsense की माहिती होगी.
6) Campaings से आप अपने blog को Adword से जोड़ सकते हो 
7) Pages  यहाँ आपके blog के page की इंफोर्मेशन होती है और  आप न्यू पेज भी  बना सकते हो.
8) Layout यहाँ पे आपके blog का पूरा layout view होता है जो आप अपनी मर्जी से सेट कर सकते हो , आप new gedjet भी यहाँ से add कर सकते हो.
9) Theme : थीम में जाके आप अपने blog की थीम देख सकते हो और इसे Edite कर सकते हो, blog की थीम download भी कर सकते हो.
10) settings : में आपको अपने blog की पूरी besic सेटिंग है .  
यहाँ पे 
  • Basic settings 
  • post, comments and sharing settings
  • Email settings
  • Language and formetting  settings 
  • Search preferences settings
  • other settings 
  • user settings
जिसके जरिये आप अपने blog को अपनी इच्छा के अनुसार सेट कर सकते हो .

I Hope आपको ये माहिती पसंद आई होगी, तो आप जरुर हमारे blog को subcribe करे, आपको और कोई माहिती चाहिए तो आप हमें बता सकते हो.

Post a Comment

0 Comments